राष्ट्रीय निदेशक – AILWSS

राष्ट्रीय निदेशक

राष्ट्रीय निदेशक AILWSS

................

पदनाम: राष्ट्रीय निदेशक

श्री------------ सामाजिक सेवा, श्रमिक कल्याण एवं संगठन निर्माण के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उनके नेतृत्व में ऑल इंडिया लेबर वेलफेयर सेवा संघ (AILWSS) ने श्रमिक अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने हेतु देशभर में अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का सफल संचालन किया है।

उनका मानना है कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब प्रत्येक श्रमिक, गरीब एवं वंचित नागरिक को सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर प्राप्त हों।

राष्ट्रीय निदेशक हस्ताक्षर

देशवासियों के नाम संदेश

प्रिय साथियों,

ऑल इंडिया लेबर वेलफेयर सेवा संघ (AILWSS) का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करना, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे को सुदृढ़ करना है। हम चाहते हैं कि देश का प्रत्येक नागरिक सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके।

मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि AILWSS से जुड़ें, समाज सेवा में सहभागी बनें और एक संगठित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

सेवा ही हमारा संकल्प है।

Footer Example